Sunday, December 22, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

पुष्प फाउंडेशन ट्रस्ट ने मनाया वृद्धजनों के बीच दीवाली

Top Banner

प्रतापगढ़

पुष्प फाउंडेशन ट्रस्ट एम.माइंड मैक्स एकेडमी,मौर्य नगर पलटन बाजार, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश द्वारा गतवर्ष की बात इस वर्ष भी वृद्धाआश्रम महुली,माधवगंज,प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश में वृद्ध जनों के बीच दीपावली उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ फुलझड़ी रोशनी आदि जलाकर मनाया गया इस अवसर पर सभी वृद्धजनों के चेहरे पर अपार खुशियां देखने को मिली।
उक्त कार्यक्रम की शुरुआत गणेश लक्ष्मी सरस्वती हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर किया गया।
तत्पश्चात कार्यक्रम में आए अतिथियों द्वारा उद्बोधन में सर्वप्रथम वृद्धाआश्रम के प्रबंधक श्री मानसिंह ने कहा कि ये आश्रम नहीं ये एक घर है और हम सब यहाँ एक परिवार के रूप में रहते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री विश्वनाथ प्रसाद गौड़ समाजसेवी ने कहा कि ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अभिनव मौर्य अपने ट्रस्ट द्वारा जो कार्य कर रहे हैं वह निश्चय ही सराहनीय है। आपका कार्य नरसेवा नारायण सेवा सूक्ति को चरितार्थ कर रहे हैं।
श्री राजेश मौर्य सभासद,जोगापुर ने वृद्धाआश्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां की व्यवस्था बड़े ही सिस्टमैटिक ढंग से है।
श्री राकेश पटेल सभासद पूरे नरसिंह भान ने कहा कि इस आश्रम का जितना तारीफ किया जाए उतना ही कम है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अभिनव मौर्य ने अपने ट्रस्ट के क्रियाकलाप के बारे में बताते हुए कहा कि हमारा ट्रस्ट सेवा भाव को लेकर समाज में आया है और हमारा यही मुख्य उद्देश्य उद्देश्य है।
इसके बाद ट्रस्ट के द्वारा कार्यक्रम में आए अतिथियों को माला अंगवस्त्रं पहनाते हुए पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया गया।
अतिथियों के सम्मान के बाद वृद्धजनों के बीच फुलझड़ी रोशनी जलाकर उनके चेहरे पर खुशियां ढूंढते हुए खील बताशे,मिठाई फल अंगवस्त्रं उपहार के रूप में दिया गया।
तत्पश्चात कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार श्री राधेश्याम दीवाना ने कहा कि जिस घर में बुजुर्गों का मान सम्मान नहीं बुजुर्गों का आशीर्वाद नहीं वह घर-घर नहीं। वह व्यक्ति बड़ा ही नसीब वाला होता है जिसके सर पर उसके बुजुर्गों का आशीष हो उनका हाथ हो। श्री दीवाना ने आगे कहा कि यह वृद्धाआश्रम सेवाभाव लेकर जो कार्य कर रहा है वह अतुलनीय है। साथ ही पुष्प फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा किया गया यह कार्य वास्तव में वृद्धजनों के चेहरे पर खुशियों को लाने में सफल हुआ है।ट्रस्ट का कार्य निश्चय ही बड़ा ही सराहनीय और अतुलनीय है।
कार्यक्रम का संचालन श्री पवन कुमार मौर्या जी ने किया। उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार श्री राधेश्याम दीवाना, समाजसेवी श्री विश्वनाथ प्रसाद गौड़,पवन कुमार मौर्य, सचिन मौर्य,श्री मानसिंह प्रबंधक वृद्धाआश्रम, रमेश मौर्य सभासद जोगापुर,रितेश सोनी ,राकेश पटेल सभासद, अभिषेक मौर्य तथा वृद्धाआश्रम के समस्त वृद्धजन तथा सभी कर्मचारी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।