Monday, December 23, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Rajya Sabha Deputy Leader of Opposition Pramod Tiwari lashed out at PM over his foreign hobby

Top Banner

प्रतापगढ़

राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सोवियत रूस दौरे पर उठाया तीखा सवाल प्रतापगढ़ के लालगंज में मीडिया से रूबरू विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने मणिपुर के हालात पर पीएम पर लगाया गैर जिम्मेदारानापन का आरोप राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि साल भर से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है फिर भी पीएम को मणिपुर जाने की नहीं हैं फुर्सत राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री को सोवियत रूस और इटली की विदेश यात्रा का शौक मणिपुर से ज्यादा आ रहा है रास सांसद प्रमोद तिवारी ने पीएम से विदेश दौरे के फौरन बाद पहले घर में जल रही आग बुझाने को लेकर मणिपुर पहुंचने पर दिया जोर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में सई नदी के मध्य निर्माणाधीन भगवान शिव की प्रतिमा की स्थापना को लेकर कार्य की प्रगति का भी किया अवलोकन लालगंज कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, जनसमस्याओं की भी सांसद प्रमोद तिवारी ने की सुनवाई
सीमावर्ती अमावां, सेमरा, सांगीपुर, लालगंज में राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी का दिखा जोरदार स्वागत दौरे में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के साथ प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, लालगंज प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, आशीष उपाध्याय, केडी मिश्र रहे मौजूद।