Thursday, November 21, 2024
देश

Rajya Sabha MP and International poet Shri Imran Pratapgarhi ji recited his compositions in the International Mushaira organized by “Bazm-e-Sukhan” at Ansalem Church in Hayes Town, United Kingdom (England)

Top Banner

किंगडम (इंग्लैंड) के हेज़ टाउन में अंसलेम चर्च में “बज़्म-ए-सुख़न” द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मुशायरे में राज्यसभा सांसद और अंतर्राष्ट्रीय शायर श्री इमरान प्रतापगढ़ी जी ने अपनी रचनाएँ पढ़ी। श्री इमरान ने अपनी कई नज़्मों और ग़ज़लों से ऐसा समा बांधा की पूरा हाल देर तक श्रोतागणों की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। जब उन्होंने पढ़ा

 

“तुम्हें मदहोश जो कर दे वो जादू साथ लाया हूं,
तुम्हारे चाहने वालों के ऑंसू साथ लाया हूं!
मेरे परदेसियों सौग़ात देने के लिये तुमको
मैं अपने गॉंव की मिट्टी की ख़ुश्बू साथ लाया हूं!”

“दुधमुँहे बच्चों के भी ख़्वाब हुआ करते हैं, जंग करने के भी आदाब हुआ करते हैं”
“लब पर आती है, दुआ बन के तम्मना मेरी” आदि रचनाओं ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

UK गवर्नमेंट की तरफ़ से लेबर पार्टी की सांसद सीमा मल्होत्रा जी इस कार्यक्रम में अतिथि थीं और उन्होंने इमरान प्रतापगढ़ी जी को मेमेंटो भेंटकर उनका सम्मान किया। यह जानकारी ज़िलाध्यक्ष कांग्रेस (अल्पसंख्यक) दानिश माबूद ने दिया।