Sunday, December 22, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Rakhis made in Belha will adorn the wrists of soldier brothers, a packet of 2100 rakhis was sent to the President by Alliance Club

Top Banner

एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ द्वारा पावन पर्व रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में विगत 25 वर्षों से सैनिक भाइयों को प्रेषित की जाने वाली पवित्र राखियों के क्रम में इस वर्ष भी 2100 बेल्हा की बहनों के हाथों से निर्मित राखियों का पैकेट महामहिम राष्ट्रपति महोदया के पते पर भेजा गया। गौरतलब है कि तीनों सेनाओ की अध्यक्षा राष्ट्रपति महोदया के कर कमलो से सीमा पर विपरीत परिस्थितियों में तैनात सैनिक भाइयों को भेजी जाएगी। आज राखियों से भरा पैकेट प्रधान डाकघर के प्रवर डाकपाल जितेंद्र पांण्डे को सौंपा गया।रोली, चंदन व अन्य शुभ सामग्री सहित राखियों का पैकेट डाक अधीक्षक को सौंपते हुए एलायंस क्लब इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि इन रक्षा सूत्रों में बेल्हा की बहनों का भ्रातृ प्रेम छिपा है। सभी बहनों ने बड़े उत्साह से एक-एक राखी बनाया है और इकट्ठा करके मुझे दिया है सीमा पर हमारे सैनिक बंधु देश की रक्षा के लिए सतर्क है। उन्हें राखी बंधवाने के लिए घर आने का अवसर नहीं मिल पाता है। इन राखियों से सैनिक भाइयों का हौसला भी बढ़ेगा। अध्यक्षता करते हुए सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं बाल न्यायाधीश डॉ0 दयाराम मौर्य ‘रत्न’ ने कहा कि सैनिक भाई अपने प्राणों की बाजी लगाकर देश की रक्षा करते हैं। देश की सुख शांति उन्हीं से है हम सभी का फर्ज है कि उनका और उनके परिवारों का ध्यान रखें। इस अवसर पर महिला क्लब की अध्यक्ष अर्चना खंडेलवाल, सुधा अग्रवाल, शकुंतला खंडेलवाल, इन्द्रा अग्रवाल, रेखा उमरवैश्य, पंकज शर्मा, राजीव कुमार आर्य, छेदीलाल, देवानंद, संतोष कुमार, आदर्श कुमार, विवेक कुमार आदि उपस्थित रहे।