Saturday, October 26, 2024
उत्तर प्रदेशचर्चित समाचारप्रतापगढ़

 24 नवंबर को होने वाले उमरवैश्य समाज के 15वें सामूहिक विवाह की कि गयी समीक्षा

Top Banner

दिव्यांग जोड़े संघ 10 जोड़ो का कराया जाएगा सामूहिक विवाह

देश के 10 प्रन्तों के पदाधिकारी होंगे शामिल:- रोशनलाल उमरवैश्य

प्रतापगढ़
जिला उमरवैश्य समाज सभा द्वारा आयोजित 15वें सामूहिक विवाह की समीक्षा की गई। सभी जोड़ों को दी जाने वाली सामग्री आदि की व्यवस्था के लिए सभी पदाधिकारीयो को जिम्मेदारी सौंपी गई। समाज सभा ने 10 जोड़ों के शादी करने कि रूपरेखा बनाई है। जिसमें एक जोड़ा दिव्यांग भी शामिल है।
समाज सभा के संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि समाज सभा द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में 10 प्रन्तों के समाज के पदाधिकारी शामिल होंगे। जिले के सभी पदाधिकारीयो को देश से आ रहे सभी पदाधिकारीयो के लिए उचित व्यवस्था व स्वागत करने की जिम्मेदारी दी गई है। समाज सभा के अध्यक्ष गुलाबचंद ने कहा कि सभी पदाधिकारीयो को जो दायित्व दिया गया है वह तन-मन-धन से इस 15वें महायज्ञ को सफल बनाने में अपनी सहभागिता दें।
सामूहिक विवाह के संयोजक जवाहरलाल बच्चा ने अभी तक की तैयारी का पूरी रूपरेखा प्रस्तुत की। जो भी कार्य बाकी थे कल दोपहर तक पूर्ण करने की सहमति बनी।
संचालन महामंत्री शोभनाथ ने किया। आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष मदनलाल उमरवैश्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर गुलाबचंद उमरवैश्य, मदनलाल उमरवैश्य, हनुमान प्रसाद, कैलाश मैनेजर, देवेंद्र गुप्ता एडवोकेट, श्री राम, लक्ष्मी नारायण, विश्वनाथ, आशीष कुमार, अजय कुमार, विजय कुमार, छेदीलाल, संतोष कुमार, देवानंद, रमेश कुमार, अरविंद कुमार, रमेश चंद्र, श्रवण कुमार, शिव शंकर, जवाहरलाल, विष्णु शंकर, शिवकुमार, देवेश कुमार, अमृतलाल, ओमप्रकाश, लालता प्रसाद उमरवैश्य, विजय कुमार, गोपाल गुप्ता, अंशिका, अंजू, सुनीता, पूनम उमरवैश्य, रेखा उमरवैश्य, पूजा, अमृतलाल, रामकुमार आदि उपस्थित रहे।