Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

डा एस पी सिंह पटेल को समाजवादी पार्टी ने प्रतापगढ लोकसभा का प्रत्यासी बनाया

Top Banner

 

सपाइयों में खुशी की लहर , बधाई देने पहुंचे लोग

प्रतापगढ

प्रतापगढ लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने डाक्टर एस पी सिंह पटेल को प्रत्यासी घोषित किया है , जिला पंचायत सदस्य मंहैद्र यादव (बबलु भईया) , समाजवादी पार्टी विश्वनाथ गंज विधानसभा अध्यक्ष अहमद अली‌,पूर्व युवाजन सभा जिला अध्यक्ष प्रधान संजीव पटेल , महासचिव प्रदीप यादव , मान्धाता नगर पंचायत सपा अध्यक्ष कुलदीप यादव , और वरिष्ठ नेता रवींद् यादव (शारदा) ने डाक्टर एस पी सिंह पटेल को बधाई देते हुए कहा की डाक्टर एस पी सिंह पटेल जिले में लम्बे समय से सक्रिय हैं और समाजवादी पार्टी को लगातार मजबूत बनाने का काम कर रहे है जिससे जिले में समाजवादी पार्टी का जनाधार बढा‌ है और जिले सपा मजबूत हुई है समाज के सभी वर्ग के बीच सुख दुख में पहुंचकर डाक्टर एस पी सिंह पटेल ने जनता का‌ विश्वाश कायम‌ किया है और जनता इनकी समाजसेवा की सराहना कर रही है , डा एस पी पटेल के नेतृत्व में जिले में पीडीए कार्यक्रम को मजबूती मिली है , खुशी व्यक्त करते हुए सपा सेक्टर प्रभारी प्रेम यादव , युवा नेता सोनू यादव , संजय यादव‌ , सहित भारी संख्या में बधाई‌ दी‌ है