Friday, November 22, 2024
उत्तर प्रदेशचर्चित समाचारप्रतापगढ़

द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का प्रभात एकेडमी में किया गया समापन

Top Banner

सड़क पर जब चले तो यातायात के नियमों को ईमानदारी के साथ पालन करें-जिलाधिकारी

वाहन चलाते वक्त एक भूल करे नुक्सान,
जिंदगी से छीने ख़ुशियाँ और मुस्कान – ब्रह्मा शंकर दुबे

प्रतापगढ़। द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का भव्य एवं रंगारंग समापन प्रभात एकेडमी में किया गया जिसमें जिलाधिकारी संजीव रंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव सम्मिलित हुये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा जीवन अमूल्य है, हम सड़क पर जब चले तो यातायात के नियमों को ईमानदारी के साथ पालन करें, अनियंत्रित और तेज गति से वाहन चलाने पर दुर्घटनायें होती है जिसमें बहुत सारे लोगों की मौत हो जाती हे। उन्होने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुये कहा कि वह सड़क पर तेज गति से वाहन न चलायें, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, मोबाइल फोन का प्रयोग न करें एवं नशे की हालत में गाड़ी न चलायें। आज जरूरत है इस बात की कि हम स्वयं एवं दूसरों के जीवन को सुरक्षित रखें और यातायात के सभी नियमों का पालन करें एवं वाहन चलाते समय उन्हें ईमानदारी के साथ अपने जीवन में लागू करें। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया। कार्यक्रम के आयोजन के रूप में एआरटीओ प्रशासन बी.के. सिंह एवं एआरटीओ प्रवर्तन डा. दिलीप गुप्ता ने आये हुये अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया और द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रबन्धक प्रभात शर्मा ने किया। प्रभात एकेडमी कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर क्विज प्रतियोगिता में सफल साकेत गर्ल्स इण्टर कालेज की अंशिका गौड़, रूशद, समरीन बानो, शगुन मिश्रा और वैष्णवी राव आदि छात्राओं तथा यातायात में अच्छे कार्य के लिये प्रदीप सिंह मुख्य आरक्षी यातायात, पंकज सिंह एचटी यातायात व श्याम लाल पीआरडी यातायात को स्मृति चिन्ह भेट किया गया। इसके अतिरिक्त शुभम मिश्रा, सूरत पाण्डेय, लवलेश कुमार, आकाश पाण्डेय एवं गौरव वर्मा को अतिथियों द्वारा हेलमेट प्रदान किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, सीओ सदर अमरनाथ गुप्ता सहित डा. विन्ध्याचल सिंह, सर्वेश कुमार, विजय सिंह, अरविन्द श्रीवास्तव,टीपी अरविंद, यातायात प्रभारी ब्रह्मा शंकर दुबे, ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष विजय सिंह एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिये सभी को शपथ दिलायी। कार्यक्रम का संचालन डा. मो. अनीस ने किया।