Sunday, December 22, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

अयोध्या से रामेश्वरम निकली शिप्रा पहुंची प्रतापगढ़,

Top Banner

अयोध्या से रामेश्वरम निकली शिप्रा पहुंची प्रतापगढ़,प्रतापगढ़ में जगह—जगह शिप्रा पाठक का भक्तो ने किया स्वागत,जोगापुर में सीताराम धाम पर रुककर भक्तों को दिया संदेश,रामवनगमन क्षेत्र का भ्रमण करना उनका लक्ष्य है,जिस पथ पर भगवान राम,सीता चले थे वह हरा भरा हो:शिप्रा पाठक,भगवान राम के वनवास काल के पद चिह्नो का करेंगी अनुसरण,एमपी,छत्तीसगढ़,एपी,केरल,कर्नाटक,महाराष्ट्र होकर पहुंचेंगी रामेश्वरम,सरयू से सागर तक करीब 4 हजार किलो मीटर की यात्रा तय करेंगी शिप्रा,27 नवंबर को अयोध्या के सरयू तट पर पूजन अर्चन कर की थी यात्रा की शुरुआत,1312 किलोमीटर की लंबी नर्मदा नदी का परिक्रमा कर चुकी है वाटर वूमेन!