Sunday, December 22, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Successful blood donation camp organized in Police Line Pratapgarh

Top Banner

पुलिस लाइन प्रतापगढ़ में सफल रक्तदान शिविर का आयोजन

2 अक्टूबर 2024 को पुलिस लाइन प्रतापगढ़ में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के प्रमुख प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सीओ सिटी शिव नारायण वैश्य ने फीता काटकर किया, जो आयोजन की एक शानदार शुरुआत थी। एसपी डॉ. अनिल कुमार, एडीशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह, कोतवाल नगर अर्जुन सिंह, जिला अपराध निरोधक कमेटी के सचिव सुजीत कुमार श्रीवास्तव और जिला चिकित्सालय की डॉक्टर टीम भी इस अवसर पर मौजूद रही, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर में पुलिस लाइन के सिपाहियों और जिला अपराध निरोधक कमेटी के वालंटियर्स ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इन सभी ने रक्तदान के माध्यम से समाज सेवा का आदर्श प्रस्तुत किया रक्तदान करने वालों में डी.सी.पी.सी. से सुजीत कुमार श्रीवास्तव (सचिव), रशीद अहमद (कार्यक्रम प्रभारी), सिराजुद्दीन (थाना कमेटी प्रभारी), अविनाश कुमार, प्रदीप कुमार सरोज, बालमुकुंद सरोज, सुनील कुमार गौतम, और अन्य कई सदस्य शामिल थे। इन सभी ने न सिर्फ रक्तदान किया, बल्कि रक्तदान के महत्व को भी उजागर किया शिविर के दौरान चिकित्सकीय टीम ने रक्तदान करने वालों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें रक्तदान के लाभों के बारे में जागरूक किया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना और समाज में जागरूकता फैलाना था।इस आयोजन ने समाज में रक्तदान की संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ आपसी सहयोग और सेवा के मूल्यों को भी मजबूत किया। कार्यक्रम की सफलता ने जिला अपराध निरोधक कमेटी और पुलिस विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाया।