Sunday, December 22, 2024
अपराधचर्चित समाचार

डिप्टी एसपी की पत्नी की हत्या , आरोपी का अस्पताल में किया जा रहा इलाज

Top Banner

राजधानी देहरादून में एक दिल दिहला देने वाली वारदात सामने आई है। डालनवाला पाश इलाके में रिश्तों का खून कर दिया गया। एक बेटे ने मां को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी युवक के पिता एक पुलिस अधिकारी है। कत्ल की खबर मिलते ही आनन फानन में पुलिस के बड़े अधिकारी मौका ए वारदात पर पहुँच गए और जांच शुरु की। दरअसल ये हत्या जज कॉलोनी में हुई। यहां एक 55 साल महिला की लहुलुहान लाश घर में मिली। जांच में पता चला कि महिला को उसके ही अपने 30 वर्षीय बेटे ने सब्बल से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। आरोपी आदित्य ने महिला पर सब्बल से तब तक हमला किया जब तक महिला की मौत नही हो गई। बताया जा रहा है कि कत्ल के बाद आरोपी बेटे ने नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की।। महिला के पति मलखान सिंह उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात हैं और महिला अपने बेटे के साथ देहरादून में रहती थीं। पिता मलखान सिंह भी देहरादून अक्सर आया जाया करते थे और पहले देहरादून में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बताया जा रहा है कि बेटे की मानसिक हालत ठीक नहीं थी और कई बार बेटे और माँ की नोकझोक होती थी। हालांकि पुलिस मामले में तफ्तीश में जुटी है और हर एंगल और पहलू खंगाल रही है। मामले में कई लोगो से पूछताछ जारी है। पुलिस अफसरों के मुताबिक डिप्टी एसपी मलखान सिंह रोज की तरह पत्नी को कॉल कर रहे थे। पत्नी का फोन काफी देर तक नहीं उठा तो मलखान सिंह परेशान हो गए। वह मुरादाबाद से खुद देहरादून पहुंचे लेकिन जब वह कमरे में पहुंचे तो कमरे का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए। कमरे में उनकी पत्नी बबीता की लाश पड़ी थी और हर तरफ खून बिखरा था। जिसके बाद उन्होंने दून पुलिस को सूचना दी।