Monday, December 23, 2024
प्रतापगढ़

The District Judge flagged off the publicity vehicle of Lok Adalat

Top Banner

जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ अब्दुल शाहिद ने 14 सितम्बर 2024 दिन शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत से होने वाले लाभों की जानकारी आम जनमानस को कराने के उद्देश्य से दीवानी न्यायालय परिसर से आज दिनांक 02.09.2024 को प्रचार- वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में दीवानी न्यायालय परिसर प्रतापगढ वाह्य न्यायालय कुण्डा, लालगंज, एवं ग्राम न्यायालय पट्टी, समस्त तहसीलों ,राजस्व विभाग, प्रशासनिक विभागों से संबंधित अपर जिलाधिकारी एवं समस्त राजस्व न्यायालयों में 14 सितम्बर शनिवार को सुबह 10 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। लोक अदालत में दीवानी व राजस्व न्यायालयों में लम्बित मुकदमों वैवाहिक मामलों एवं प्री-लिटिगेशन मामलों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण कराने का प्रयास किया जायेगा। ई0 चालान एवं लघु पद्धति के आपराधिक मुकदमों का निस्तारण सरल पेटी अफेन्स डिपाजिट योजना के तहत जुर्माना आनलाइन खाते में जमा कर किया जा सकता है। छोटे फौजदारी मामलों में जुर्म स्वीकार करके भी मामले को समाप्त कराया जा सकता है। राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित किये गये मामलों की कोई अपील नही होती है और समाधान का प्रभाव वैसा ही रहता है जैसा न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय का प्रभाव होता हैं।यह मामलों के निस्तारण का सरल, सस्ता, सुलभ एवं त्वरित माध्यम है। उक्त का संयोजन सुमित पंवार अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया। उक्त मौके पर दिवाकर प्रसाद चतुर्वेदी पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, प्रतापगढ़, जनपद न्यायालय प्रतापगढ़ के समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक,लीगल एड डिफेन्स काउन्सेल, पैनल अधिवक्तागण, पी०एल०वी०गण उपरिथत रहें।