Sunday, December 22, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

The story of Shrimad Devi Bhagwat Mahapuran is going on in Maa Durga Panchayatan Dham on Navratri

Top Banner

नवरात्रि पर मां दुर्गा पंचायतन धाम में चल रहा श्रीमद् देवी भागवत महापुराण की कथा

कंधई प्रतापगढ़

श्री दुर्गा पंचायतन धाम भैरोंगंज कंधई मधुपुर में श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा के चौथे दिन आचार्य ने यजमान पारस नाथ मिश्र श्रीमती लखवंती देवी को मां भगवती और समाधि वैशय राजा के बारे में एव बित्या सुर वध का वर्णन का प्रसंग सुनाया कथा वाचक श्री मधुर गोपाल दास शास्त्री जी महाराज ने श्रीमद् देवी भागवत महापुराण की कथा के चौथे दिन माँ भगवती देवी का प्रादुर्भाव संवाद की व्याख्या की कथा में माँ भगवती का वर्णन होते ही श्रद्धालु जयकारा लगाते हुए एक साथ झूम उठे पंडित लक्ष्मीकांत पांडे ने कहा मां आदिशक्ति दुर्गा के रूप में अवतार लिया था उन्होंने कहा कि जीवन में भागवत कथा सुनने का सौभाग्य मिलन बड़ा दुर्लभ हो गया है जब भी हमें सुअवसर मिले इसका सदुपयोग करना चाहिए इस कथा का आयोजक स्वामीनाथ मिश्र राजकुमार मिश्र द्वारा कराया गया है दौरान गिरजा शंकर मिश्र अवधेश नारायण कंधई मधुपुर के पूर्व प्रधान एवं प्रधान पति शिव प्रताप सिंह पुनीत राहुल श्याम लाल यादव पूर्व बीडीसी राजेश मिश्रा दीपक पांडे उदय राज यादव एव क्षेत्र के सैकड़ो श्रद्धालु कथा का श्रवण कर रहे हैं ।