The team arrived to investigate after taking cognizance of the complaint of underweighing and KYC recovery
प्रतापगढ़। जनपद के विकास खण्ड संडवा चंद्रिका के अंतर्गत ग्राम सभा उमरी के कोटेदार के ऊपर ग्रामीणों ने घटतौली और KYC में वसूली का लगाया था आरोप।ग्रामीणों ने पूरे मामले कि जिला पूर्ति अधिकारी से की थी लिखित शिकायत जिला पूर्ति अधिकारी ने मामले को लिया था संज्ञान। जिले से उमरी गांव पहुंची जांच टीम सप्लाई इंस्पेक्टर जय प्रकाश तिवारी से ग्रामीणों ने कोटेदार के सामने ही अवैध वसूली एवम् घटतौली की कही बात लगाया आरोप सप्लाई इंस्पेक्टर ने जांच के दौरान ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि सभी लोगों का बयान दर्ज कर लिया गया है और इसी आधार पर की जाएगी कार्यवाही जांच के दौरान जांच टीम पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कोटेदार से मिलीभगत का लगाया आरोप इस दौरान उमरी ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि स्वामी सिंह इस जांच से संतुष्ट न होते हुए मामले में सप्लाई इंस्पेक्टर से तीन अधिकारियों द्वारा जांच टीम गठित कराकर निष्पक्ष जांच कराने व मामले में सख्त कार्यवाही करने कि मांग की है।