Wednesday, October 9, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

रक्तदान संस्थान ने दिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती 16 वर्षीय बच्चे को रक्त

Top Banner

 

जरूरतमंदों के लिए रक्तदान संस्थान परिवार सदैव तत्पर-अध्यक्ष

रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन में संस्थान के प्रमुख सहयोगी मो. दिगरी की सूचना पर जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीज उत्कर्ष उम्र 16 वर्ष निवासी भुसुंडी धरौली प्रतापगढ़ जो सीवियर एनीमिक है,मरीज के पिता व परिजनों का हीमोग्लोबिन 11 ग्राम से भी कम होने के कारण उनके उपचार हेतु एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त रक्तदाता के अभाव में संस्थान का रक्तदाता कार्ड देकर उपलब्ध करवाया गया। मरीज के परिजनो ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया। निर्मल पांडेय ने कहा कि रक्तदान संस्थान हमेशा जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर है। जो भी मरीज जरूरतमंद होता है,जिसके पास रक्तदाता का अभाव रहता है, हमारा पूरा प्रयास रहता है कि उस जरूरतमंद मरीज को रक्त नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाये।उन्होंने बताया कि विगत साढ़े तीन वर्षों से संस्था रक्तदान के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही है। गरीब बच्चों की शिक्षा से लेकर, रक्तदान नि:शुल्क दवा वितरण व अन्य कई प्रकार के कार्य संस्थान द्वारा अनवरत किया जा रहे हैं। संस्था अध्यक्ष ने बताया कि बहुत ही जल्द संस्थान अपना स्वयं का ब्लड बैंक प्रतापगढ़ शहर में खोलने जा रहा है, जिससे कि जरूरतमंदों को नि:शुल्क रक्त प्रदान करवाया जाएगा। मरीज को किसी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं जमा करना होगा। रक्त में होने वाला पूरा खर्च संस्थान स्वयं वहन करेगी।
आज के इस मौके पर निर्मल पांडेय,शिवम कुमार, मूरत लाल यादव, आशिक अली, शिवपूजन द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।