Monday, December 23, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

Traffic police made people aware of traffic rules, follow traffic rules Make life safe – Santosh Shukla (Traffic Incharge)

Top Banner

यातायात पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

यातायात नियम अपनाए
जीवन सुरक्षित बनाएं -संतोष शुक्ला (यातायात प्रभारी)

प्रतापगढ़
उत्तरप्रदेश जनपद प्रतापगढ़ में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देशन में यातायात प्रभारी संतोष शुक्ला के द्वारा लोगो को नियमो के प्रति जागरूक किया गया,बताया गया कि सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी पूर्वक यातायात नियमों का अनुपालन करना चाहिए। सदैव बाएं चलें। सड़क पार करते समय दोनों तरफ देखकर चलना बेहद जरूरी है। बाइक चलाते समय हेलमेट पहने ओर चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना न भूलें। शराब पीकर या नशे में गाड़ियां बिलकुल न चलाएं,इस दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट सहीत अन्य नियमों को अवहेलना करने वाले चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया। साथ सख्त चेतावनी दी आगे कभी पकड़े जाने पर वाहन सीज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यातायात प्रभारी संतोष शुक्ला द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गई

बताया कि ओवर स्पीड में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना सड़क दुर्घटना का कारण बन जाते है, जिसके बारे में चालकों को सजग रहना चाहिए। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों की पूरी पालना करनी चाहिए। कार व हलके वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने की सलाह देते हुए अपनी लेन में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया गया। सड़क दुर्घटनाओं में गिरावट दर्ज करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार के नशे की हालत में कभी वाहन ना चलाएं। समझाया गया कि 18 वर्ष के होने से पहले हमें व्हीकल नहीं चलाना चाहिए। 18 वर्ष के होने उपरांत ड्राइविग लाइसेंस जरुर बनवाए।