Thursday, December 26, 2024
उत्तर प्रदेशचर्चित समाचार

यूपी बीएड 2024:10 फरवरी से शुरू हो सकते हैं आवेदन, कहां और कैसे कर सकेंगे अप्लाई?

Top Banner

UP BEd JEE 2024: उत्तर से बीएड करने की सोच रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी, 10 फरवरी, 2024 से बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने पर विचार कर रहा है। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर निर्धारित तारीख तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा। हालांकि, अभी वि.वि. की तरफ से रजिस्ट्रेशन की तारीखों का खुलासा नहीं किया गया है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें, साथ ही हमारा एजुकेशन सेक्शन भी चेक करते रहें, ताकि रजिस्ट्रेशन व एग्जाम से जुड़ी कोई डिटेल्स छूटनी न पाए।

शैक्षिक योग्यता
परीक्षा के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन किया है, वे आवेदन कर सकते हैं। वहीं, एससी या एसटी के जिन अभ्यर्थियों ने ग्रेजुएशन या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किया है, वे आवेदन कर सकते हैं। एससी व एसटी के अभ्यर्थियों के लिए प्रतिशत की बैधता नहीं रखी गई है।

ऐसे कर सकेंगे यूपी बीएड 2024 के लिए आवेदन

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।- इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।- अब यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।- लॉग इन करें और फॉर्म भरें।- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।- फीस जमा करें और सबमिट करें।- इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।