महिला गृह उद्योग का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न
ओलंदगंज/जौनपुर, पुलिस चौकी क्षेत्र ओलंदगंज यूनिक ब्यूटी पार्लर के पास बहुत अच्छा प्रोग्राम हुआ। जिसमे ढेर सारी महिलाएं आईं और कई प्रकार के रोज़गार के बारे में जानकारियां लिया। यह प्रोग्राम सबा शेख और रेशमा बानो की तरफ से रखा गया था। इन्होंने घर बैठे कुछ लड़कियों और औरतों को रोज़गार पहले ही दे चुकी थी। आज प्रोग्राम के मौके पर सभी महिलाएं लीडर अपना जुनून दिखा कर बोली की हम लोगों को, अधिक से अधिक रोज़गार देने का काम करेंगे। इस प्लेटफार्म के माध्यम से गरीब, लाचार, बेसहारा और विकलांगों की मदद या सहायता भी करेंगे। यह सुनते ही लोगों के चेहरे पर खुशियां दौड़ गई। लीडर नन्दनी गुप्ता ने आई हुई सभी महिलाओं सात प्रकार का रोज़गार अच्छी तरह समझाया। लोगों को सबसे अच्छा घरेलू खर्च बचाने का रोज़गार लगा, यह रोज़गार बहुत अच्छा है। अपने घरेलू खर्च आवश्यकता के अनुसार सिर्फ एक बार पैसा जमा कर दीजिए, उसके बाद अपने बढ़े हुए पैसों का कोई भी सामान लेते रहिए। और आपका पैसा उसी तरह जमा के जमा रहेगा। जब चाहे अपना दिया हुआ पैसा पूरा वापस ले सकते हैं। यह सुनकर आपस में सभी लोग फिर से चर्चा करने लगे बहुत अच्छा प्लेटफ्रॉम है। इस प्लेटफ्राम के माध्यम से आप कोई भी सामान खरीद सकती हैं। प्रत्येक रोज़गार की शेलरी घर बैठे अलग अलग मिलेगी। प्रोग्राम के मौके पर कुछ लोग लीडर भी बनी और कहा की यह एक ऐसा प्लेटफार्म बनाया जा रहा है जिससे आप लोग कोई भी सामान ऑफ लाइन और ऑन लाइन खरीद सकती हैं। और इस प्लेटफ्राम के माध्यम से सभी लड़कियों और औरतों को रोज़गार भी दिया जा रहा है। जो घर बैठे महिलाएं कर सकती हैं और अपने परिवार का जीवन यापन अच्छी तरह कर सकती हैं। इस प्रोग्राम के मौके पर लीडर चांदनी मौर्या, रूबी परवीन, अरमान जहरा, उम्मे सलमा, रंजना, नीतू चौहान, शहनाज फात्मा, नगमा खातून, संजना गुप्ता, बिन्दु देवी आदि उपस्थित रहीं।