जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम के प्रशिक्षण स्थल का किया निरीक्षण
प्रशिक्षण के दौरान सभी मतदान कार्मिकों को 20 टीमों द्वारा दिया गया बूस्टर डोज,
—————
मतदान कार्मिकों को इम्युनिटी वर्धक ‘‘आयु रक्षा किट’’ का किया गया वितरण
—————-
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्षता, शांतिपूर्ण एवं त्रुटि रहित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आज मतदान कार्मिकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण स्थल सेन्ट अन्थोनी इण्टर कालेज एवं राजकीय इण्टर कालेज प्रतापगढ़ का निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया द्वारा बताया गया कि कुल 2640 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण क्रमशः सेन्ट अन्थोनी एवं राजकीय इण्टर कालेज में क्रमशः 24 एवं 20 कक्षों में 80 मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सभी मतदान कार्मिकों को कोविड-19 की बूस्टर डोज दी जा रही है, इस कार्य में दोनो प्रशिक्षण स्थलों पर 20 टीमें टीकाकरण का कार्य कर रही है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी मतदान कार्मिको कोविड-19 टीकाकरण/बूस्टर डोज अनिवार्य रूप से दी जाये। टीम की प्रभारी डा0 वत्सला द्वारा बताया गया कि जिन कार्मिकों का दूसरा डोज ड्यू है उसकी दूसरी डोज भी दी जा रही है, अन्य लोगों को बूस्टर डोज दी जा रही है। जिलाधिकारी ने सभी कार्मिकों से अपेक्षा करते हुये कहा कि सभी कार्मिक बूस्टर डोज प्राप्त कर लें जिससे उनका इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होगा। जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिकों को समय से सूक्ष्म जलपान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया तथा कार्मिकों से अपेक्षा करते हुये कहा कि ईवीएम व वीवीपैट के संचालन एवं मतदान प्रक्रिया के सम्बन्ध में उनके मन में जो भी प्रश्न या शंकायें हो उसे निःसंकोच मास्टर ट्रेनर से स्पष्ट करें लें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में समय से उपस्थित रहे और पूरी प्रक्रिया का प्रोजेक्टर के माध्यम से दिये जा रहे निर्देशों का गम्भीरता से अनुपालन करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी मतदान कार्मिकों को इम्युनिटी वर्धक ‘‘आयु रक्षा किट’’ का वितरण किया गया जिसमें अणु तेल, च्यवनप्राश, आयुष्मान काढ़ा, गिलोयवटी सम्मिलित है। आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डा0 सुनील सिंह द्वारा बताया गया कि इस आयु रक्षा किट में उपयोग के निर्देश दिये गये है, सभी दवायें प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये है। उपयोग के सम्बन्ध जानकारी हेतु मोबाइल नम्बर 7905391937 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिकों के कक्ष में जाकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज को प्रशिक्षण कक्षों में दिये जा रहे पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिकों से अपेक्षा करते हुये कहा कि सभी मतदान कार्मिक नियत दिवसों में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी मतदान कार्मिकों की उपस्थिति ली जाये तथा अनुपस्थित कर्मचारियों की सूची विभागीय कार्यवाही हेतु आज ही उनके कार्यालयाध्यक्ष को प्रेषित कर दी जाये। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों को सचेत करते हुये कहा कि प्रशिक्षण में किन्हीं कारणों से जो भी कर्मचारी अनुपस्थित है वह अगले दिन प्रशिक्षण स्थल पर पहुॅचकर प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ के 02, ग्राम्य विकास 01, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण 02, बैंक के 09, प्राविधिक शिक्षा के 01, बेसिक शिक्षा के 25 व माध्यमिक शिक्षा के 13 कार्मिक अनुपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानन्द, प्राचार्य अफीम कोठी शिव प्रकाश, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज राजकुमार सिंह सहित डाक्टर विन्ध्याचल सिंह, मो0 अनीस, अनिल कुमार सिंह उपस्थित रहे।