मोदी कैबिनेट का पहला फैसला, पीएम आवास योजना के तहत देश में बनेंगे 3 लाख नए घर
Top Banner
DELHI: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर चल रही बैठक खत्म हो गई है। मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनाने का फैसला लिया है।
दरअसल, तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने सोमवार को कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई है। पीएम हाउस में आयोजित कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री के साथ शपथ लेने वाले तमाम मंत्री मौजूद रहे। एनडीए की सरकार ने अपना पहला चुनावी वादा पूरा करते हुए देश में तीन लाख नए प्रधानमंत्री आवास बनाने का फैसला लिया है।