Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

कुछ खास

Top Banner

 

*एमपी के सागर जिले के शाहपुर में भागवत कथा के दौरान शिवलिंग का निर्माण कर रहे लोगों पर पुरानी कच्ची दीवार गिरी,*

*हादसे में नौ बच्चों की मौत, कई घायल,*

*मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर के हरदौल मंदिर में सावन महीने में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का चल रहा है आयोजन …… इसमें शामिल होने के लिए बहुत से लोग पहुंच रहे हैं*…….

*बताते हैं की बच्चे  एक जगह बैठकर शिवलिंग बना रहे थे, इस दौरान मंदिर परिसर के पास स्थित एक मकान की करीब पचास साल पुरानी कच्ची दीवार भरभरा कर बच्चों के ऊपर गिरी जिससे नौ बच्चों की मौके पर ही हो गई मौत जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से हो गए घायल*
*घायल बच्चो को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में कराया गया है भर्ती* …..

*दर्दनाक हादसे में दिव्यांश साहू पुत्र नितेश साहू, वंश लोधी पुत्र यशवंत लोधी, नीतेश पटेल पुत्र कमलेश पटेल, ध्रुव यादव पुत्र जगदीश यादव, पर्व विश्वकर्मा पुत्र कृष्ण विश्वकर्मा, दिव्यराज साहू पुत्र गोविंद साहू, सुमित प्रजापति पुत्र महेश प्रजापति और खुशी पटवा पुत्री अमित पटवा समेत एक अन्य बच्चे की हुई है मौत* …….

*हादसे को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जताया दुख …… मोहन यादव ने कहा जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं* ….. *मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4 -4 लाख रुपए की दी जाएगी सहायता राशि*……..