Friday, March 14, 2025
चर्चित समाचार

बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल

Top Banner

 

*जौनपुर।* नगर के रसूलाबाद सहित विभिन्न मोहल्ले में बारिश के चलते नारकीय स्थिति हो गई है,
आज भंडारी वार्ड के रसूलाबाद में सुदामा स्कूल के पास बारिश के चलते स्कूली बच्चों व राहगीरों का आना- जाना दूभर हो गया है,
इसी प्रकार सुखीपुर, शंकरमंडी, ईसापुर, भंडारी, मर्दानपुर, अहियापुर, मखदूम शाहअड़न, उर्दूबाजार आदि सहित अनेको मोहल्ले में नारकीय स्थिति बनी हुई है, नगर पालिका प्रशासन के अधिकारी यदि शीघ्र नहीं चेते तो बड़ा हादसा भी होने की संभावना बनी हुई है,

13:13