Wednesday, January 15, 2025
जौनपुर

 लाइन बाजार एसओ का मामला ,आईजी को अशोक सिंह ने सौंपा ज्ञापन ,शीघ्र ही उचित कार्रवाई का मिला आश्वासन

Top Banner

जौनपुर: जनपद के लाइन बाजार क्षेत्र की एक फोटोस्टेट दुकान में झेराक्स निकालने गई पुलिस ने पैसा मांगने पर पहले तो दुकानदार की पिटाई कर दी। बाद में उस दुकानदार के ही खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर दिया।इस घटना की खबर लगने के बाद वरिष्ठ समाजसेवी व जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी, उत्तर भारतीय एकता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ने पहले पीड़ित परिवार से मुलाकात की। परिवार को न्याय दिलाने के लिए आईजी विजय सिंह मीणा को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले अशोक सिंह ने जनपद के कप्तान अशोक कुमार से मिल कर ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में अशोक सिंह ने मांग की कि दुकानदार विनोद सिंह और उनके परिवार पर दर्ज एफआईआर तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। दोनों आला अधिकारियों ने उनकी बात पूरे ध्यान से सुनी और शीघ्र हीउचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। अशोक सिंह ने बताया कि जौनपुर जनपद में पुलिस द्वारा की गई यह बर्बरता ‌न केवल निंदनीय है बल्कि शर्मशार करने वाली है। मैंने कप्तान को याद दिलाया कि ऐसी ही हरकतें पूरे पुलिस महकमे की बदनामी का कारण बन जाती हैं। आमजनों में फैले आक्रोश को दूर करने के लिए सबसे अहम है कि दुकानदार परिवार के खिलाफ दर्ज एफआईआर तत्काल निरस्त किया जाए । साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो वह इस मामले को एडीजी और डीजी तक ले जाएंगे।