Sunday, December 22, 2024
जौनपुर

अठारह महीने के रोके गए महंगाई राहत के लिए पेंशनर्स देंगे धरना

Top Banner
 सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उ०प्र०शाखा जौनपुर की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स भवन में अध्यक्ष सी बी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सर्व प्रथम बैठक में पेंशनर्स की उन्नीस सूत्रीय मांग यथा कोविड काल में पेंशनर्स के रोके गए महंगाई राहत को तत्काल भुगतान करने, पेंशन के राशिकरण की धनराशि की वसूली पन्द्रह साल के स्थान पर दस वर्ष करने, पेंशन की धनराशि 65 वर्ष पर पांच प्रतिशत, 70 वर्ष पर दस प्रतिशत,75 वर्ष पर पन्द्रह प्रतिशत एवं 80 वर्ष पर बीस प्रतिशत वृद्धि करने, जनवरी 2016 के पुर्व के पुर्व सेवा निवृत्त पेंशनर्स के अवशेष पेंशन पुनरीक्षण को शीघ्र पुनरीक्षित करने, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, चिकित्सा प्रतिपूर्ति के दावों का कार्यालयाध्यक्ष, कोषागार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर पर समयबद्ध निस्तारण किये जाने, पेंशनर्स को रोडवेज बस में फ्री यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने, वरिष्ठ नागरिकों पुरूष एवं महिला को पुर्व की भांति भारतीय रेल किराया में  कन्सेशन दिये जाने आदि मांगो से विस्तार पूर्वक बताते हुए 20 सितम्वर 2023 को पूर्वाह्न 11बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित धरना स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित होकर धरना सफल बनाने की अपील की गई। बैठक को मुख्य रूप से ओंकार मिश्रा, इ0 प्रमोद कुमार सिह, मिठाई लाल, रामकेश यादव, राजेंद्र प्रसाद सिंह, वी बी सिंह, हीरालाल आजाद, कंचन सिंह, के के त्रिपाठी, फूल चन्द्र यादव, राम अवध लाल श्रीवास्तव, ओमप्रकाश सिंह, नन्द लाल सरोज, मंजू रानी राय, गोरखनाथ माली, कृपाशंकर उपाध्याय, महेंद्र पाठक, शम्भू नाथ यादव, ठकुरी यादव, कमलेश द्विवेदी, राम अवध यादव , हीरालाल आजाद, पदकधारी,भारत यादव, कृष्ण कुमार गुप्ता साहब लाल यादव आदि ने संबोधित करते हुए सरकार की पेंशनर्स के मांगो को शीघ्र निस्तारण करने की अपील करते हुए धरना/प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए तन मन धन से सहयोग का संकल्प व्यक्त किया गया।  बैठक का संचालन करते हुए जिला मंत्री राजबली यादव ने उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपनी मांगों के समर्थन में समय से उपस्थित होकर धरना सफल बनाने की अपील किया। अन्त में अध्यक्ष ने बैठक समाप्त की घोषणा किया।