Saturday, March 15, 2025
चर्चित समाचार

अतीक अहमद हत्याकांड में पुलिस को क्लीन चिट

Top Banner

 

*गैंगस्टर-राजनेता अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग ने ‘पूर्व नियोजित साजिश’ या ‘पुलिस की लापरवाही’ की संभावना से किया है इनकार.*

आयोग ने अपनी रिपोर्ट में निष्कर्ष निकाला, ’15 अप्रैल, 2023 की घटना जिसमें प्रयागराज के शाहगंज थाना अंतर्गत उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की तीन अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, उसे राज्य पुलिस द्वारा अंजाम दी गई पूर्व नियोजित साजिश का नतीजा नहीं कहा जा सकता.’

आयोग ने पुलिस को क्लीन चिट देते हुए अपनी रिपोर्ट में कहा, ’15 अप्रैल 2023 की घटना, जिसमें आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को अज्ञात हमलावरों ने मार डाला, पुलिस की लापरवाही का नतीजा नहीं थी और न ही उनके लिए घटना को टालना संभव था.।

23:46