Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

अब तो जागो प्यारे मतदाता बनो देश के भाग्य-विधाता

Top Banner

बच्चों ने रैली निकाल कर सत प्रतिशत मतदान करने का दिया संदेश

पट्टी (प्रतापगढ़ )
पट्टी तहसील के बहुता ग्राम पंचायत मे जिलाधिकारी के निर्देशन में तरुण चेतना संस्था द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में महिलाओ एवं युवाओं और बच्चों ने रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया शत् प्रतिशत मतदान करने की अपील की इस अवसर पर तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ मे 25 मई को चुनाव का पर्व है जो हमारे देश के गर्व की बात है।
इस लोकतंत्र पर्व में हम सबको अपनी मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
जिससे अपने देश के विकास के लिए एक सशक्त सरकार बना सकें।
हम सबको आने वाले 25 मई 2024 दिन शनिवार को इस चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि लोकतंत्र के लिए हमारा एक भी वोट देश की दशा और दिशा बदल सकती हैं।
इसी क्रम में बाल अधिकार परियोजना के परियोजना कोऑर्डिनेटर शिवशंकर चौरसिया ने कहा कि इस बार लोकसभा का मतदान 25 मई को होगा। अपने बूथ पर जाकर मतदान का उपयोग करें और लोकतंत्र बहाली में अपना मत दे ताकि लोकतंत्र कायम रहे। सुपरवाइजर श्री हकीम अंसारी ने लोगों को शपथ दिलवाई उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि अबकी बार हम लोग प्रतापगढ़ में शत् प्रतिशत मतदान करेंगे।
जब जागेंगे प्यारे मतदाता बानो देश के भाग्य विधाता नारा लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। इस लोकतंत्र के महापर्व में नई पीढ़ी के युवाओं को शत् प्रतिशत मतदान के लिए आगे आना होगा।
ताकि हमारे देश में साफ सुथरी सरकार बन सके। इस अवसर पर ग्राम प्रधान वाहिद अंसारी, शकुंतला, संगीता, मंजू गुप्ता, छाया, अभयसिंह पटेल, गार्गी वर्मा आदि लोगो ने अपना विचार व्यक्ति किया।