एक आम के खातिर किया चाकू से हमला
Top Banner
क्या था गुनाह? था हमारा बचपना
जौनपुर/जलालपुर
जौनपुर। थाना जलालपुर ग्राम छतहरी में आम तोड़ने गए नाबालिक पर पेड़ की रखवाली करने वाले ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया।
यह घटना शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे नाबालिक युवक नितीन भास्कर उम्र 15 वर्ष घर से अपने दोस्त सचिन उम्र 17 वर्ष के साथ आम तोड़ने बाग में गया हुआ था। उसी समय आम की रखवाली करने वाले (अज्ञात) ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया जिससे नितीन गंभीर रूप से घायल हो गया और सचिन अपना बचाव करते हुए वहां से भाग निकला।
ब्यूरो रिपोर्ट, उदंत मार्तंड