ऑगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा, प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक के माध्यम से मिलेगी योजनाओ की जानकारी
मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम ने अवगत कराया है कि जिला पंचायत राज अधिकारी व समस्त पंचायत सहायक महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं को अपने ग्राम पंचायत में सभी पात्र लाभार्थियों को आच्छादित किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें। महिला कल्याण विभाग की सभी योजनायें मुख्यमंत्री प्राथमिकता की योजनायें हैं।
महिला कल्याण विभाग महिलाओं, बच्चों एवं सजायाफ्ता कैदियों के लिये नोडल विभाग है। महिला कल्याण विभाग द्वारा पति के मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), स्पान्सरशीप योजना, का संचालन किया जा रहा है। उक्त सभी योजनायें ग्राम पंचायत में रहने वाले पात्र लोगों तक पहुॅचें इसके लिये आवश्यक है कि ग्राम सभा में उपरोक्त संचालित योजनाओं के लाभार्थियों का सत्यापन ग्राम पंचायत के अन्य सहयोगी कार्मिक ऑगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा, प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक के माध्यम से कराते हुये आनलाइन संचालित योजनाओं के आवेदन आनलाइन लिए जाए एवं आफलाइन संचालित योजनाओं के आवेदन पूर्ण करने एवं उसके लिये आवश्यक दस्तावेज यथा-मृत्यु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र को ससमय जारी कराते हुये ग्राम सचिव के माध्यम से आवश्यक रिपोर्ट लगवाते हुये विकास खण्ड को आवेदन अग्रसारित करवायें।