खास ख़बर
*कार के अंदर बैठे थे एएसपी* …..
*टायर बदलने उतरे सिपाही को ट्रक ने कुचला, मौके पर तोड़ा दम*
*कर्ण मिश्रा.. सौरभ.. ग्वालियर …. मध्य प्रदेश*
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एएसपी के ड्राइवर को कुचल दिया। सिपाही टायर बदलने के लिए उतरे थे। इसी दौरान ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयावह था कि उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिस दौरान यह घटना हुई, एएसपी उसी कार के अंदर मौजूद थे। पूरी घटना घाटीगांव थाना क्षेत्र की है।
दरअसल एएसपी गजेंद्र वर्धमन घाटीगांव क्षेत्र में नाईट गश्त पर निकले थे। इस दौरान रस्ते में उनकी गाड़ी का टायर पंचर हो गया। जिसे बदलने के लिए सिपाही अजय वतस्किल उतरा और टायर बदलने का काम करने लगा। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से आकर उन्हें कुचल दिया। पुलिस ने ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया है और उस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।