Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

घूस खोर दरोगा गिरफ्तार

Top Banner

 

*विजिलेंस की टीम ने थाना माल के दरोगा अमीन खां को किया गिरफ्तार,*

*विजिलेंस की टीम ने दरोगा अमीन खां 30 हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार,*

*दहेज़ के मुकदमें की विवेचना में पीड़ित से मांगे थे नाम निकालने के बदले 30 हज़ार रूपए, मुकदमें में से बहन बहनोई वाले भाईयों के नाम निकालने के एवज मे मांगी गई थी घूस,*
*पैसे ना देने पर सबको जेल भेज देने की धमकी भी दे रहा था दरोगा अमीन खां, इससे पहले भी अमीन खां पर कई आरोप लगे हैं घूसखोरी के, माल थाने मे तैनात दरोगा अमीन खां को विजिलेंस की टीम ने अरेस्ट कर, दर्ज किया केस….*