Friday, March 14, 2025
चर्चित समाचार

चप्पल के चक्कर में बुरा फंसा बदमाश- देखनी पड़ी हवालात

Top Banner

मेरठ। चप्पल के चक्कर में चोरी करके फरार हुआ बदमाश इतनी बुरी तरह से फंसा कि उसे लोगों की मार खाने के साथ-साथ थाने की हवालात भी देखने को मजबूर होना पड़ा है। पुलिस गिरफ्तार किए गए चोर से पूछताछ कर माल समेटकर फरार हुए उसके साथियों को अपने चंगुल में लेने के प्रयास कर रही है। दरअसल मेट्रो सिटी मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के एक मकान में बदमाश चोरी करने के इरादे से घुस गए थे। दीवार फांदकर घर में पहुंचे बदमाश मकान को खंगालकर समेटे गए माल के साथ घर से निकल भी गए थे। रास्ते में एक बदमाश को ध्यान आया कि उसकी चप्पल तो घर के भीतर ही रह गई है। चप्पल के लालच में फंसा चोर भागता हुआ वापस घर में पहुंचा और वहां से चप्पल उठाकर जाने लगा। इसी दौरान नींद से जागे लोगों की नजर उसके ऊपर पड़ गई। बस फिर क्या था नागरिकों ने चोर को दबोच लिया और जमकर उसकी ठुकाई कर डाली। बाद में पुलिस को बुलाकर दबोचा गया चोर उसके हवाले कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। चप्पल के लालची चोर की क्षेत्र में जमकर चर्चा हो रही है।

02:46