Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

दिनदहाड़े घर में घुसकर धारदार हथियार से महिला की हत्या

Top Banner

जौनपुर
नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के बलुआ घाट मोहल्ले में सोमवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब सैलून में काम करने वाले इरफान की पत्नी की गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बलुआ घाट निवासी मोहम्मद इसहाक के पुत्र मोहम्मद इरफान की पत्नी शबीना 28 वर्ष अपने मकान में सुबह से थी जबकि उसके परिजन रन्नो गांव में शादी में शामिल होने गए हुए थे। रन्नो में आज दावते वलीमा था सोमवार की दोपहर में इरफान का भांजा इश्तियाक जब घर पर हेलमेट लेने पहुंचा तो देखा कि शबीना बेड के नीचे पड़ी हुई है और उसकी गर्दन धारदार हथियार से कटी हुई है नीचे पहुंचकर उसके मोहल्ले वालों को सूचना दी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने ले लिए हैं वही जमीन पर पड़ा मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।पुलिस का कहना है की जल्दी घटना पर से अनावरण किया जाएगा ।शबीना की शादी हुए 10 वर्ष बीत चुका है और वह भदोही जिले की रहने वाली थी फिलहाल लड़की के परिजनों को सूचना दे दी गई है, और वह भी जौनपुर के लिए तरफ रवाना हो गया है।