Friday, March 14, 2025
चर्चित समाचार

धारदार हथियार से युवक की हत्या

Top Banner

*जौनपुर।* जिले में चुनाव के बाद अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। हत्या चोरी, लूट और डकैती की वारदातें हो रही है। इसी क्रम में नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सलारपुर घमहा गांव के पास बदमाशों ने एक अधेड़ की धारदार हथियार से प्रहार कर कू्ररता का परिचय देते हुए हत्या कर दिया।
दिनदहाड़े हुए इस हत्याकाण्ड से पूरे इलाके में दहषत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में लग गयी। बताते है कि ष्षनिवार को दोपहर में उक्त गांव में सड़क के किनारे एक व्यक्ति की खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई, यह खबर सुनकर मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया, मृत व्यक्ति की पहचान मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के बारी गांव नेवादा गांव के निवासी 55 वर्षीय ब्राह्मनंद प्रजापति के रूप में हुई है। शव के पास एक ऑटो रिक्शा भी मिला है जिससे कयास लगाया जा रहा है कि मृतक ऑटो चालक हो सकता है।

02:46