Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

नगर पंचायत नई लेदरी में मादक पदार्थ की जमकर बिक्री खुलेआम की जा रही

Top Banner

 

तौशिफ रजा एमसीबी

झगड़ाखांड थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत नई लेदरी में मादक पदार्थ गांजा की खुले आम बिक्री की जा रही है. जानकारी के मुताबिक पूरे क्षेत्र में धड़ल्ले से इस मादक द्रव्य का व्यापार एक लंबे अरसे से किया जा रहा है.इस घातक नशे की ओर नाबालिक लड़कों का झुकाव देखा जा रहा है.होनहार बच्चे नशे की चपेट में आकर अपना हुनर खो रहे हैं. नशा एक सामाजिक बुराई है. जिसके घातक परिणाम सामने आने तय हैं. नशा परिवार को तोड़ने का काम भी करता है. जिससे कई परिवार की खुशियां दांव पर लग जाती है.जानकारी के मुताबिक लेदरी क्षेत्र में युवा पीढ़ी नशे का सेवन कर घर में चोरी, लड़ाई व घर के बाहर सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने की ख़बरें देखने व सुनने को मिल रही हैं. इस घातक नशे की चपेट में आकर युवाओं का मनोबल लगातार गिर रहा है.एक तो बेरोजगारी,उस पर महंगाई ,और इन सब से कहीं खतरनाक नशे की लत ,जिस पर संबंधित विभाग चुप्पी साधे बैठा हुआ है.अगर ऐसा ही चलता रहा तो बहोत जल्द पूरा इलाका नशे की गिरफ्त में होगा!