Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

पति की पेरिमिका के घर पत्नी ने मचाया हंगामा

Top Banner

*जौनपुर।* जफराबाद क्षेत्र के नाथुपुर गांव में बुधवार की देर शाम एक महिला ने अपने पति की प्रेमिका के घर पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया।घटना के बाद गांव के लोगो की भीड़ जमा हो गयी।घटना की सूचना पर पुलिस तीनो को गिरफ्तार कर थाने ले आयी।
बक्सा थाना क्षेत्र के डीह जहनिया गांव निवासी एक व्यक्ति का नाथूपुर गांव की निवासी एक युवती से काफी दिनों से प्रेम सम्बन्ध चल रहा है।यह जानकारी युवक की पत्नी को हो गयी।यह जानकारी होने के बाद पति पत्नी में कई बार झगड़ा भी हुआ।उसके बाद भी युवक नही माना।अंत मे बुधवार की शाम को महिला पति के साथ नाथुपुर गांव में आकर प्रेमिका के घर पर जमकर बवाल मचाने लगी।बात गम्भीर बनने लगी।
तभी किसी ने थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव को सूचना दिया।सूचना मिलते ही उन्होंने एस आई श्रीप्रकाश यादव सहित अन्य सिपाहियों को मौके पर भेजकर तीनो को गिरफ्तार करवाया। उसके बाद थाने पर भी पत्नी काफी उग्र रही।