Monday, December 23, 2024
चर्चित समाचार

बडी खबर

Top Banner

*बड़ी खबरें….*

*दिल्ली- रेसलर विनेश फोगाट का कुश्ती से संन्यास*
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किया ऐलान, कुश्ती मुझसे जीत गई और मैं हार गई- विनेश, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफ कर दो- विनेश, हिम्मत टूट चुकी है, इससे ज्यादा ताकत नहीं- फोगाट, अलविदा कुश्ती 2001-2024 – विनेश फोगाट.

*दिल्ली- आज नया वक्फ संशोधन बिल होगा पेश,* लोकसभा में आज पेश किया जाएगा बिल, पहले राज्यसभा से पुराना वक्फ बिल वापस होगा, दोपहर 12 बजे पुराना वक्फ बिल वापस होगा, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू रखेंगे प्रस्ताव, वक्फ संपत्ति विधेयक, 2014 का प्रस्ताव रखेंगे.

*लखनऊ- महिला द्वारा खुद को आग लगाने का मामला,* महिला ने CM आवास के पास लगाई थी आग, पुलिस ने आत्मदाह को उकसाने वाले को पकड़ा, महिला के वकील सुनील कुमार क़ो किया गिरफ्तार, वकील के कहने पर खुद को लगाई थी आग- पुलिस, आत्मदाह करने के लिए वकील ने उकसाया था- पुलिस,आरोपी को पुलिस व सरकार के खिलाफ जनाक्रोश फैलाना था,गौतम्पल्ली पुलिस ने वकील सुनील कुमार पर दर्ज की FIR.

*लखनऊ- अयोध्या कांड पर होगी फॉरेसिंक जांच,* आरोपियो के मोबाइल से साक्ष्य जुटाएगी पुलिस, किशोरी से गैंगरेप का वीडियो बनाने का आरोप, सावधानी से हर एंगल पर काम कर रही है पुलिस, आरोपियो के सीडीआर भी मोबाइल के होंगे.

*लखनऊ- डेंगू के मामले बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट*, प्रभावित क्षेत्रों में टीमें करेंगी दौरा, डेंगू और अन्य जांचों की दर भी तय कर दी गई, ज्यादा शुल्क लेने पर विभाग ने कार्रवाई की चेतावनी दी, डेंगू नॉनस्क्ट्ररल प्रोटीन टेस्ट एलाइजा के लिए 1200 रुपये, घर पर जांच करने पर सौ रुपये अतिरिक्त शुल्क तय.

*लखनऊ- विनेश फोगाट के डिस्क्वालीफाई होने पर पहलवान नाराज*, काला फीता बांधकर कर रहे हैं नाराजगी का इजहार, अखाड़े में सभी पहलवानों ने बाजू पर बांधा काला फीता, 160 साल पुराने अखाड़े के पहलवानों ने बांधा काला फीता, काला फीता बांधकर पहलवानों ने कुश्ती की करी प्रैक्टिस.

*ग्रेटर नोएडा- CP लक्ष्मी सिंह का बहुत बड़ा एक्शन*, कैब चालक से लूटपाट की घटना पर कार्रवाई, दरोग़ा ने लुटेरों का दिया साथ, चालक की नहीं सुनी थी, DCP सुनिधि सिंह को हटाया, कोतवाल बिसरख सस्पेंड, कार्रवाई ना करने व अफसरों से घटना छिपाने पर एक्शन, चौकी प्रभारी गौड़ सिटी को भी किया गया सस्पेंड, एक ट्रेनी दरोग़ा को अरेस्ट कर किया गया बर्खास्त, दरोग़ा के साथियों को पकड़ने के लिए बनाई गई 2 टीमें, जानबूझकर कैब चालक को किया गया प्रताड़ित, शक्ति मोहन अवस्थी को बनाया गया DCP सेंट्रल, जनपद के बिसरख थाना क्षेत्र का था मामला.

*ललितपुर- हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत*, छत का लेंटर निर्माण करते समय हुआ बड़ा हादसा, मजदूर की मौत से परिवार में मचा कोहराम, बानपुर के बगौनी गांव बताया गया मृतक, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्मार्टम को भेजा, सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पनारी गांव का मामला.

*शामली- डीएम ने स्कूली बच्चों को जमीन पर बैठकर पढ़ाया*, प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण करने गए थे, निरीक्षण के समय शिक्षा की गुणवत्ता को परखा है, DM रविंद्र सिंह ने जमीन पर बैठकर बच्चों को पढ़ाया, निरीक्षण में मिली खामियों को दुरुस्त करने के निर्देश, शामली के बुढ़ाना रोड पर प्राथमिक विद्यालय का मामला.

*ललितपुर- दबंगों ने एक परिवार पर की फायरिंग*, चार घायल, पुरानी रंजिश को लेकर हुआ था गांव में झगड़ा, पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, गांव के दबंगो पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज, जखौरा थाना अंतर्गत ग्राम चक लालोन की घटना.