Friday, March 14, 2025
चर्चित समाचार

बस खड़े टर्क में घुसा 2की मौत 50घायल

Top Banner

 

फ़िरोज़ाबाद लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हो गया, चालक को झपकी आने से स्लीपर बस ट्रक में पीछे से जा घुसी, चालक और एक यात्री की मौत हो गई, जबकि सौ से अधिक यात्री घायल हैं,
फिरोजाबाद में गुरुवार की सुबह बहराइच से सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही प्राइवेट डबल डेकर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आगे चल रहे बालू से लदे हुए ट्रक से जा टकराई। यह हादसा चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ। इस हादसे में बस में सवार 150 यात्रियों में से चालक समेत एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कुल 100 से अधिक यात्री घायल हो गए। जिनमें से 31 यात्रियों को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय एवं शेष यात्रियों को उपचार के लिए सैफई पीजीआई जनपद इटावा में भर्ती कराया गया है।बुधवार को बहराइच से एक डबल डेकर बस में कुल 150 यात्री सवार हुए थे, जोकि दिल्ली जा रहे थे। अधिकांश यात्री मजदूर वर्ग के बताए जा रहे हैं। बृहस्पतिवार तड़के एक बजे करीब प्राइवेट बस जब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना नगला खंगर क्षेत्र के अंतर्गत किमी. संख्या 59 पर पहुंची। तभी अचानक बस चालक इरफान निवासी हापुड़ को अचानक नींद की झपकी आ गई। एसपी ग्रामीण रनविजय सिंह ने बताया 2 लोगो की मौत हो गयी है घायलों को शिकोहाबाद अस्पताल भेजा गया है।

17:32