मानसिक रूप से बीमार युवक ने अपनी ही मा को राड से पीट पीट कर मार डाला
*हत्या करने के बाद वह मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई,*
अमिलो पाही निवासी उद्धव गोंड का 26 वर्षीय पुत्र सुनील मानसिक रूप से बीमार था। जिसके कारण परिवार के लोग उसे लोहे की चेन से बांधकर घर में रखते थे। मंगलवार को उद्धव किसी कार्य से रिश्तेदारी में गया था। उसका दूसरा बेटा अमरजीत ई-रिक्शा चलाने गया था और सबसे छोटा बेटा बकरी को चराने गया था। इसी बीच किसी तरह से दोपहर में सुनील चेन से आजाद हो गया। उसने घर में रखे लोहे के रॉड से अपनी मां पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे उसकी मां सुखिया देवी (60) की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना को अंजाम देने के बाद सुनील मौके से फरार हो गया। जानकारी होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं पुलिस आरोपी सुनील की तलाश में जुट गई। घटना की जानकारी होते ही अमरजीत और उसका छोटा भाई भी मौके पर पहुंच गए। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।