Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

राज्यसभा में बीजेपी को बहुमत

Top Banner

 

राज्य सभा में मिला BJP को बहुमत, 12 में से 11 सीट जीतकर बहुमत का आंकड़ा किया पार.. अब उच्च सदन में नया बिल पास कराने में नहीं आएगी कोई अड़चन 245 में से 112 सांसद NDA के

NDA ने 11 सीट जीतकर राज्यसभा में बहुमत पा लिया है। BJP 9,अजित पंवार गुट 1 व लोक मोर्चा को 1 सीट पर जीत मिली। तेलंगाना में कांग्रेस 1 सीट पर जीती है। राज्यसभा में कुल 245 सीट है। अब NDA को बहुमत मिलने के बाद NDA की राह आसान हो गई है।

*”राज्यसभा में भी बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है 9 राज्यों की 12 सीटों पर उपचुनाव में सभी राज्यसभा उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं एनडीए ने 11 और कांग्रेस ने एक सीट पर कब्जा किया है बीजेपी के 9, एनसीपी (अजित पवार) का एक, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (उपेंद्र कुशवाहा) का एक और कांग्रेस का एक सदस्य निर्वाचित हुआ है इसके साथ ही NDA को राज्यसभा में अहम विधेयकों को पारित कराने के लिए दूसरी पार्टियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. “*