Thursday, September 19, 2024
जौनपुर

राष्ट्रीय नारकोटिक्स समन्वय की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

Top Banner

जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में  जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मादक पदार्थों के सेवन को प्रतिबंधित करने हेतु दुकानों पर पोस्टर व होर्डिंग लगाया जाए, औषधि की दुकानों पर मादक पदार्थों की बिक्री की जांच की जाए एवं इन दुकानों पर इसके सेवन के प्रतिकूल प्रभावों सम्बन्धी पैफलेट भी लगाए जाए। उन्होंने आबकारी विभाग द्वारा किए गये नारकोटिक्स की जांच की समीक्षा की और सख्त लहजे में निर्देशित हुए कहा कि टीम गठित कर दुकानों पर प्रतिबंधित दवाओ का विक्रय करने वाली एवं नियत रजिस्टर पर बिक्री का विवरण न दर्शाने वाले दुकानों पर आवश्यक कार्यवाही की जाए। भांग, दोहरा जैसे मादक पदार्थ मिश्रित वस्तुओ का विक्रय करने वाले दुकानों को सील किया जाए। आबकारी विभाग परिवहन विभाग तथा श्रम विभाग के साथ समन्वय कर कैंप लगाए, इसके साथ ही वाहन चालकों तथा कामगार वर्ग को भी मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु जागरूक कार्यक्रम का आयोजन करें।इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी उमेश चंद्र पांडेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।