Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचारजौनपुर

लाखों रुपए एवं किमती सामानों पर चोरों ने किया हाथ साफ

Top Banner

चंदवक जौनपुर।

चंदवक थाना क्षेत्र पतरही चौकी अंतर्गत बलरामपुर (नरकटा) खोर हरिप्रसाद सिंह के घर पर चोरों ने बिती रात को करीब कई लाखो के गहने एवं किमती सामान के उपर किया हाथ साफकर सीमेंट के पतरे हटाकर चोरो ने गहना ले रफूचक्कर हो गए।
जानकारी मुताबिक चंदवक थाना क्षेत्र के हरिप्रसाद सिंह के बिती रात शुक्रवार को चोरों ने कई लाखो रुपये के गहनें एवं किमती सामानो को चुराकर रफुचकर हो फरार हो गए ।
जब सुबह हरिप्रसाद सिंह टहलने के लिए गए तो घर के पिछे के देवाल के सिमेंट सिट के पतरे का हिस्सा हटा देकर आश्चर्य मे पढ. गए पतरे का कुछ हिस्सा तुटा देखर आश्चर्यचकित हो गए जब घर के अंदर जाकर देखा तो करीब घर मे रखें बख्शे मे रखी कई लोखो रूपये की गहने एवं किमती सामानो पर चोरो ने अपना हाथ साफकर के फरार हो गए।
मामले की शुनबुन ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीण ईकठा हो गए तत्काल घर वालो ने चंदवक थाना प्रभारी वृजेश कुमार गुप्ता को फोनकर बताया की मामले की गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंचे चंदवक थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर झानबिन कर सुराग मे लग गए ।
वहीं हरिप्रसाद के घरवालों ने कहाँ की करीब दस से बारह लाख रुपए का गहनें एवं सामान को लेकर चोर फरार हो गया।