Sunday, December 22, 2024
चर्चित समाचार

सपा ने बिजली कटौती पर विरोध जताया

Top Banner

*जौनपुर।* सपा के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने बिजली कटौती सहित 8 सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ को देते हुए मांग किया की शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के हिसाब से बिजली आपूर्ति कराने, खराब ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलने, जर्जर तारों को तत्काल ठीक कराने, हाईटेंशन तारों को ठीक कराने, शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टूटी सड़कों का निर्माण कराने, किसान हित में सिंचाई और रोपाई हेतु नहरों में टेल तक समय से पानी पंहुचाने, छुट्टा पशुओं से हो रही कृषि हानि तथा जनहानि से सुरक्षा के उपाय तत्काल किए जाने, तथा बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने हेतु कानून व्यवस्था ठीक कराने सहित अन्य जनहित के मुद्दों के निराकरण की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से लालबहादुर यादव, राजबहादुर यादव, राजनाथ यादव, आरिफ हबीब, जिला उपाध्यक्ष गण श्यामबहादुर पाल, हीरालाल विश्वकर्मा, इरशाद मंसूरी, अमित यादव, राहुल त्रिपाठी, नैपाल यादव, अजय श्रीवास्तव, मंजय कनौजिया, अरविंद यादव, अनिल यादव, अलमास सिद्दीकी, जिलानी खान, जयप्रकाश यादव प्रिंसु, अशफाक मंसूरी, जिलानी खान आदि उपस्थित रहे।