सफल शुरुआत कार्यक्रम के अंतर्गत संगोष्ठी का हुआ आयोजन – नजमा बेगम
- प्रतापगढ
सफल शुरुआत कार्यक्रम गावी अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन संस्था, हिदुस्तान यूनीलीवर लाइफबॉय एवं ग्रुप एम की एक पहल है यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से संचालित किया जा रहा है इसी क्रम में आज गौरा ब्लॉक के ग्राम नइकोट में सफल शुरुआत कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान नजमा बेगम आंगनबाड़ी कार्यकत्री रईसा बानो,आशा कार्यकत्री विनीता बिंद सहायिका नीलम शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि मोहर्रम अली जी और सफल शुरुआत कार्यक्रम के ब्लॉक समन्यवयक सुधा पटेल व सुवाष वर्मा शामिल हुए. कार्यक्रम में 0 से 2 वर्ष के बच्चों के माता पिता को सफल शुरुआत कार्यक्रम के ब्लॉक समन्वयक सुवाष वर्मा जी ने संबोधित करते हुए बताया कि सफल परवरिश के लिए शुरुआती 1000 दिन माँ और बच्चे के लिए बहुत जरूरी होता है यदि शुरुआती 1000 दिन माँ और बच्चे का बहुत अच्छे से ध्यान रखा जाए तो सफल परवरिश निश्चित तरह से हो पाएगी सभी माता-पिता जब अपने जीवन में सफल परवरिश की 4 बुनियादी बातें, अपना लेंगे यह 4 बुनियादी बातें निम्नलिखित हैं
1- बीमारियों से बचाव (अ) संपूर्ण टीकाकरण (ब) खास मौकों पर साबुन से हाथ धोना 2- समय से उचित पोषण (अ) 6 माह तक सिर्फ मां का दूध (ब) 6 माह के बाद ऊपरी आहार 3- शुरुआती विकास से जुड़ी गतिविधियां(अ) बच्चों के साथ समय बिताएं, (ब) बच्चों के साथ खेले बोले 4- पालन पोषण की कुशलता (अ) आपस में बात करें और योजना बनाएं (ब) पिता भी बच्चें देखभाल में हाथ बटाएं ब्लॉक समन्वयक सुधा पटेल जी ने पांच साल सात बार टीकाकरण की जानकारी दिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहर्रम अली जी द्वारा 4 खास मौकों पर साबुन से हाथ धोने के बारे में बताये और वी0एच0एन0डी0 लिए सफल माता पिता बैनर, व ,एमसीपी कार्ड रखने के लिए सभी लाभार्थी को बैग उपलब्ध कराया गया !