Monday, December 23, 2024
उत्तर प्रदेशचर्चित समाचारप्रतापगढ़राजनीति

समस्या को सुनकर समाधान करने का किया वादा – राजेश मिश्रा

Top Banner

प्रतापगढ़
रानीगंज भारतीय जन जन एकता पार्टी के प्रत्याशी राजेश मिश्रा डोर टू डोर पहुंच कर अपने पक्ष में मतदान करने की कर रहे हैं अपील राजेश मिश्रा स्वयं लोगों के पास पहुंच कर उनका दुख दर्द और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान करने का वादा किया वही अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया वह पूरे गांव में पैदल भ्रमण कर रहे है और लोगों की समस्या सुन रहे है एवम लोगो की मदद भी कर रहे है उनका कहना है कि भयमुक्त समाज में गरीब दलित विकास करना है भारतीय जन जन एकता पार्टी की सरकार बनती है तो विकास ही प्रथम उद्देश्य होगा राजेश मिश्रा में कहा कि सम्मान और स्वाभिमान से नहीं किया जाएगा कोई समझौता रानीगंज के विकास के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा !