हनुमान मंदिर चिलबिला में चल रही नव दिवसीय रामकथा संपन्न
हनुमान जी महाराज सदा करते हैं भक्तों का मंगल:- प्रभंजनानंद जी महाराज
हनुमान मंदिर चिलबिला में चल रही नव दिवसीय रामकथा का आज राम राज्याभिषेक के साथ कथा को विश्राम दिया गया। कथा के अंतिम दिन परम पूज्य प्रभंजनानंद जी महाराज ने सुंदरकांड और राम राज्याभिषेक की कथा भक्तों को सुना कर भाव विभोर कर दिया। महाराज जी ने कहा कि भगवान श्रीराम अपने कार्यों से मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए। जो भी भक्त सुंदरकांड का पाठ करता है सुनता है उसके कई जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं। नव दिन की कथा में महाराज जी ने हनुमान जी महाराज के चरित्र की कथा का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि कलयुग में हनुमान जी महाराज दुखों से छुटकारा दिला कर मंगल करते हैं।
कथा के विश्राम के दिन मंदिर समिति के व्यवस्थापक रोशनलाल उमरवैश्य ने परम पूज्य महाराज जी को अंगवस्त्र एवं राम दरबार का चित्र आदि देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त आयोजन समिति के सभी पदाधिकारीयो का भी सम्मान कर आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि हनुमान जी महाराज की कृपा से ही मंदिर परिसर में हर वर्ष में चार कथाएं हो रही हैं जिसके लाभ सभी चिलबिला वासियों को मिल रहा है। हनुमान जी महाराज अपने सभी भक्तों का कल्याण करें यही प्रार्थना है। इस अवसर पर छेदीलाल, संतोष कुमार, देवानंद, प्रमोद कुमार, विकास, छोटेलाल, सूरज उमरवैश्य, अमन गुप्ता, रामचंदर, सुरेश, अल्गू, रामगोपाल, विवेक कुमार, सुरेश अग्रवाल, कपिलदेव, आदर्श कुमार, अशोक लाइट, आशीष लाइट, सोनू, सनी आदि भक्तगण कथा को संपन्न कराने में अपना योगदान देकर नवदिवसीय कथा को संपन्न कराया।