Traffic police made teachers/students aware of traffic rules
यातायात पुलिस ने शिक्षकों/छात्रों को यातायात नियमो के प्रति किया जागरूक
प्रतापगढ़
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार निर्देशानुसार आमजन शिक्षक व छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने व उनका पालन करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य टीएसआई यातायात अकबर अली द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अतरसंण्ड में शिक्षक, छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। टीएसआई अकबर अली ने बताया कि छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक सिग्नल, रोड़ साइन, रोड मार्किंग, एक्सीडेण्ट के कारण, बचाव हेतु सावधानियाँ, राइट आफ वे, इमरजेंसी केयर, गुड सेमेरिटन नेक व्यक्ति योजना तथा बच्चों को रोड पर पैदल चलते समय या रोड क्रास करते समय क्या-क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए व साइकिल चलाते समय कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गयी। जागरुकता कार्यक्रम के दौरान स्कूल में पदस्थ सभी शिक्षकों व छात्र – छात्राओं को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।