A memorandum addressed to the problems of Amla farmers was handed over to Her Excellency the President to the Administrative Officer at the District Magistrate’s office.
प्रतापगढ़
समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनीष पाल के नेतृत्व में आंवला किसानों की समस्याओं को लेकर सम्बोधित ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी को द्वारा जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय पर प्रशासनिक अधिकारी जी को सौंपा गया। उत्तर प्रदेश सरकार के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना लागू होने से आंवला किसानों को यह लगने लगा था कि यह योजना उनके लिए वरदान साबित होगी, परन्तु उन्हें क्या पता था कि उनकी गाढ़ी कमाई उन्हें नहीं मिलेगी, उसका लाभ कम्पनी मालिकान को मिलेगा यह कम्पनियां अपने मुताबिक आंवले का रेट तय कर रही है। वर्तमान समय में कम्पनियां आठ रुपये प्रति किलो के हिसाब से आंवला खरीद रही हैं, जबकि किसान तीन प्रति किलो खर्च करके मंडी में आढ़ती के पास पहुंचा रहा है। आढ़ती किसान से पांच रुपए प्रति किलो की दर से खरीदता है। किसान को सिर्फ दो रूपया प्रति किलो के हिसाब से पैसा मिलता है। इसी दो रूपया में किसान बाग की जोताई, पानी, दवा पर खर्च कर फसल तैयार करता है। देखा जाए तो किसान को एक रूपये भी नहीं मिलता।
ज्ञापन में प्रमुख मांग-
1- आंवला खरीदने वाली कंपनियों द्वारा किसानों का शोषण बन्द किया जाय।
2- आंवला किसानों को उनकी उपज की सही कीमत दिलाया जाय।
3- सरकार आंवले की एम.एस.पी. निर्धारित करे।
4- सरकार क्रय केंद्र बनाकर आंवले की खरीद सुनिश्चित कराए, जिससे कंपनियों पर अंकुश लग सके और उनकी मनमानी न चल सके।
5- बिचौलियों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाय।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष निसार अहमद, महासचिव विशाल मौर्या,डॉ.एजाज अहमद,मुन्ना सिंह यादव, अनिल मौर्या, जियाउल इसहाक, सैफी सिद्दीकी, सुरेश जायसवाल, करोड़ीमल शर्मा, मो. लईक, उत्तम सिंह यादव, विनोद यादव, आशीष श्रीवास्तव, अरूण पाल, छोटे लाल पटेल, आसिफ सिद्दीकी, चंद्रपाल यादव, गुलहसन अब्दुल खालिक, डॉ. राम बहादुर पटेल, मो.शाहिद राईन, सद्दाम अली, विजय प्रताप सिंह, अमित यादव, प्रवेश मौर्या, के.के. यादव, अनाम अहमद, मो.रियाज, विकास यादव, शहबान हुसैन, मो.अख्तर, सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।