Saturday, November 23, 2024
प्रतापगढ़

विधानसभा सामान्य निर्वाचन के नामांकन पत्रों की जांच में 12 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त किये गये

Top Banner

विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की जांच/संवीक्षा नामांकन स्थल क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी में निर्वाचन अधिकारी द्वारा की गयी जिसमें 12 प्रत्याशियों के अपूर्ण/त्रुटिपूर्ण प्रपत्र पाये जाने पर निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामांकन निरस्त किया गया। संवीक्षा के दौरान मा0 सामान्य प्रेक्षकगण भी उपस्थित रहे। विधानसभा प्रतापगढ़ में 25 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन किया गया था जिसमें से 08 अभ्यर्थियों के नामांकन क्रमशः निर्दलीय महेश प्रजापति, राष्ट्रीय जनशान्ति पार्टी से रामजी, लोग पार्टी से माजिदा, निर्दलीय शिवराम, निर्दलीय प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा, निर्दलीय राजेन्द्र प्रसाद, राष्ट्रीय समाज पक्ष से धीरेन्द्र गौड़, निर्दलीय आलोक कुमार के नामांकन निरस्त कर दिये गये। विधानसभा विश्वनाथगंज में 20 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था जिसमें से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी हलीमुद्दीन का नामांकन निरस्त किया गया। विधानसभा रानीगंज में 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी हनुमान सरोज का नामांकन निरस्त किया गया। विधानसभा रामपुरखास में 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था जिसमें से सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र यादव का नामांकन निरस्त किया गया। विधानसभा पट्टी में 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था जिसमे से निर्दलीय अखिलेश कुमार का नामांकन निरस्त किया गया। विधानसभा कुण्डा में 11 प्रत्याशियों तथा विधानसभा बाबागंज में 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था जिसमें सभी के नामांकन वैध पाये गये। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल निरन्तर भ्रमणशील रहकर नामांकन स्थलों का जायजा लेते रहे।