Thursday, December 26, 2024
उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

अमरेश यादव की सूचना पर मिर्ज़ापुर में भर्ती मरीज को प्रयागराज से प्रदान कराया रक्त

Top Banner

पत्रकार विनय तिवारी की सूचना पर रक्तदान संस्थान ने प्रदान कराया मरीज को प्रयागराज में रक्त

रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन में रक्तदान संस्थान के जिला अध्यक्ष मिर्जापुर अमरेश यादव की सूचना पर इंद्रावती माता हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर विंध्याचल मिर्जापुर में भर्ती मरीज चंद्रावती उम्र 35 वर्ष निवासी परमानपुर,श्रीनिवास धाम,मिर्जापुर जो सेवर एनीमिया के मरीज हैं उनके उपचार हेतु एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त टीवी सप्रू हॉस्पिटल प्रयागराज के रक्त कोष द्वारा डॉ उत्तम सिंह यादव एवं बीसीटीवी वैन के संरक्षक पंकज कुमार जी के सहयोग से प्रदान करवाया गया। परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में संस्थान के सहयोगी एवं पत्रकार विनय तिवारी की सूचना पर स्वरूप रानी हॉस्पिटल प्रयागराज में भर्ती मरीज श्रीनाथ उम्र 52 वर्ष निवासी लालगंज अझारा प्रतापगढ़ जिनका एक्सीडेंट हो गया था, परिजनों द्वारा कई यूनिट रक्तदान किया गया। किंतु रक्त स्राव अधिक होने के कारण रक्तदाता के अभाव में एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त प्रयागराज चैरिटेबल ब्लड सेंटर टैगोर टाउन प्रयागराज के रक्त कोष द्वारा उपलब्ध करवाया गया। परिजनों ने आभार व्यक्त किया।
आज के इस मौके पर निर्मल पांडेय, डॉ उत्तम सिंह यादव, पंकज कुमार, हेमंत शुक्ला,सुधीर जी आदि लोग मौजूद रहे।