Saturday, March 15, 2025
अपराध

गैगरेप मामले मे दगाबाज़ दोस्त सहित 3 अरेस्ट

Top Banner

UP: ताज़नगरी आगरा मे लड़की ने बेपन्हा मुहब्बत में जिस प्रेमी पर विश्वास किया, उससे इतना बड़ा धोखा मिलेगा युवती ने कभी सोचा भी नहीं था। प्रेमी ने बाइक राइडिंग के नाम पर बुलाया। खुद रेप किया.. फिर उसे अपने दोस्तों को सौंप दिया। दोस्तों ने बारी-बारी से आबरू लूटी। वो चीखती रही लेकिन हैवान बने प्रेमी को उस पर रहम नहीं आया। बल्कि वह चिल्लाती बिलखती GF को छोड़कर निकल गया। पुलिस ने FIR दर्ज कर कथित BF मोहित उसके दोस्त अरविन्द और योगेश को अरेस्ट कर लिया है।
थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि युवती सोनिया की दोस्ती गायत्री विहार कालोनी निवासी मोहित से थी। वह उसे 3-4 बार पहले मिलने के लिए बुला चुका था। कल भी घुमाने की बात कहकर बुलाया, बाइक पर बैठाकर कैलाश के जंगल में ले गया। जहां दुष्कर्म किया, इसके बाद अपने दोस्त शिवाकुंज निवासी अरविंद और केके नगर निवासी योगेश को बुला लिया, उन्होंने भी दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी भाग निकले।

12:33