Saturday, March 15, 2025
चर्चित समाचार

जम्मू कश्मीर ने बड़ा हादसा 9 लोगो की सड़क हादसेमें मौत

Top Banner

बगहा: जम्मू-कश्मीर में बिहार के 10 मजदूरों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. घटना गुरुवार गुरुवार की देर रात एक बोलेरो 300 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे में बिहार के बगहा के रहने वाले नौ लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा कि मरने वाले सभी रिश्तेदार थे जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने इसकी पुष्टी की है.आगे की जानकारी ली जा रही है. इधर सभी मृतकों के परिजन का रो रोकर बुरा हाल है. मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

जम्मू कश्मीर में बगहा के नौ लोगों की मौत: बताया जा रहा है कि मरने वाले दस लोगों में नौ लोग बिहार के बगहा के रहने वाले थे. रोजगार के लिए सभी लोग कश्मीर में रहते थे. सभी मजदूर एक गाड़ी पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. इसी दौरान कश्मीर के एनएच 44 रामबाण के समीप उनकी बोलेरो 300 फीट गहरी खाई में गिर गई जिससे ये हादसा हो गया. हादसे में 9 मजदूरों की मौत हो गई. मृतक मजदूर बगहा के विभिन्न गांवों के रहने वाले थे.

300 फीट गहरी खाई में गिरी बोलेरो: बगहा के पिपरासी गांव के इंद्रजीत मुखिया के साथ अन्य सभी मजदूर बोलेरो से कश्मीर जा रहे थे. तभी बोलेरो 300 फीट गहरी खाई में गिर गई. सभी लोग होली के बाद बगहा के पिपरासी प्रखंड के भैसहिया निवासी इंद्रजीत बिन के साथ अवधेश बीन, बहेरी स्थान निवासी राजू बीन और हरी बीन, नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया निवासी रामबेलास बीन और इनारबरवा गांव के विपीन मुखिया, राजन मुखिया और बगहा कैलाशनगर के राजकुमार बीन और साथ यूपी के सोहसा सिसवा निवासी संदीप बिन मजदूरी के लिए कश्मीर जा रहे थे. पिपरासी प्रखंड के सेमरा लबेदहा के मुखिया पति कौशल किशोर उर्फ छेदीलाल ने बताया की मृतकों में अधिकांश मेरे ही पंचायत के लोग हैं.

12:33